जैन समाज व मूलचंद जैन छाबड़ा स्मृति फाउंडेशन दिया व्हील चेयर
झुमरी तिलैया में जैन समाज और मूलचंद जैन छाबड़ा स्मृति फाउंडेशन ने दीपक कुमार को व्हीलचेयर दिया, जिनके दोनों पैर एक एक्सीडेंट में कट गए थे। निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन ने मानवता की सेवा के महत्व...

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन के प्रयास से जैन समाज व मूलचंद जैन छाबड़ा स्मृति फाउंडेशन के द्वारा सोमवार को जैन भवन में दोनों पांव से लाचार दीपक कुमार (वैशाली प्रेस गली निवासी) को व्हीलचेयर दिया गया। बताया गया कि एक्सीडेंट में उनका दोनों पांव कट गया था। पिंकी जैन ने कहा कि मानवता की सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है। जैन समाज हमेशा मानवता की सेवा के लिए आगे बढ़कर काम करती है। उन्होंने कहा कि मूलचंद छाबड़ा स्मृति फाउंडेशन के द्वारा हमेशा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को समय-समय पर सेवा के कार्य किए जाते रहे हैं। मौके पर जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी सुशील छाबड़ा, समाज के मंत्री नरेंद्र झाझंरी, सह मंत्री राज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला, ललित सेठी, जयकुमार गंगवाल, सुनील छाबड़ा, दिलीप बाकलीवाल, सुमित छाबड़ा, मुकेश कुमार, पूनम देवी, राजकुमार अजमेरा, रोटरी क्लब कोडरमा पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर नवीन जैन मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।