सांसद प्रतिनिधि की पहल से जल संकट का ऑन स्पॉट समाधान
चंदवारा में जलापूर्ति की समस्या का समाधान सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार की पहल पर हुआ। उन्होंने अधिकारियों के साथ संयुक्त दौरा किया और समस्याओं का जायजा लिया। इसके परिणामस्वरूप, चंदवारा क्षेत्र में...

चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड में लंबे समय से चली आ रही जलापूर्ति की समस्या का समाधान सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी की पहल पर समाधान हुआ। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ संयुक्त दौरा कर समस्या का जायजा लिया और मौके पर हीं समाधान किया गया। इसके बाद लगभग पूरे चंदवारा क्षेत्र में जलापूर्ति बहाल हो गई है। यह संयुक्त निरीक्षण चंदवारा पूर्वी के श्रीराम चौक, चंदवारा बस्ती, चंदवारा पश्चिमी के चंदवारा पार्ट और महुंगाई जैसे इलाकों में किया गया। इस दौरान पीएचइडी के जेई प्रमोद कुमार सिंह , चंदवारा पश्चिमी मुखिया संतोष कुशवाहा, प्रखंड समन्वयक टेकलाल साव, पंचायत समिति प्रतिनिधि बालगोविंद सोनी, द्वारिका राणा, नंदकिशोर सोनी,मुन्ना मोदी, वीरेंद्र यादव,सत्येन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।
सभी प्रतिनिधियों ने हर घर नल से जल योजना अंतर्गत जलापूर्ति की स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी। प्राप्त शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की गई, जिससे मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान संभव हो पाया। ग्रामीणों ने इस त्वरित और प्रभावी कदम की सराहना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।