गर्मी के जोर पकडते ही डोमचांच प्रखंड में गहराने लगी पेयजल की समस्या
डोमचांच में गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल की समस्या भी गंभीर हो गई है। यहां 2166 चापाकल में से 324 खराब हैं, जिससे लोगों को पानी लाने के लिए दूर जाना पड़ता है। जल जीवन मिशन की रफ्तार भी धीमी है, जिससे...

डोमचांच निज प्रतिनिधि गर्मी ने अपनी जोर पकड़ ली है। गर्मी पड़ते ही पेयजल क़ी समस्या भी बढ़ने लगी है। प्रखंड के 16 पंचायत अंतर्गत लगभग एक लाख से भी अधिक क़ी आबादी क़ी प्यास बुझाने के लिए 2 हजार 166 चापाकल लगे हुए हैं। इसमें 1 हजार 842 चापाकल ही चालु हैं। जबकि 324 चापानल खराब पड़े हुए हैं। जिसमें आरआरपी में 143 चापानल, एस आर में 73 चापानल तथा 108 चापाकल मामूली खराबी के चलते बेकार पड़े हैं। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में खराब पड़े चापाकलों से लोगों को पेयजल क़ी समस्या से जूझना पड़ता है और लोग दूर-दराज से पानी लाने के के लिए विवश होते हैं और ये समस्या कमोबेश हर पंचायतों मे है, लेकिन सुदूरवर्ती बंगाखलार पंचायत के पडरिया गांव में वार्ड नं एक में चार चापानल खराब पड़ा है।
इसमें एक खराब पड़ा चापानल आंगनबाड़ी के पास की है। इसी पंचायत के वार्ड नं दो के करारी गांव में खराब पड़ा है। इसके कारण वहां के लोगों को पीने की पानी लाने के लिए कई किमी दूर स्थित चापाकल से पानी लाना पड़ता है। मसनोडीह पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के परिसर में एक चापाकल, मसनोडीह गरहा में एक, मेहता टोला में एक चापाकल खराब पड़ा है। इस कारण लोगों को पानी लाने के लिए दूर जाना पड़ता है। विभिन्न पंचायतों में वर्ष 2019-20 में शुरू की गयी जल जीवन मिशन योजना की रफ्तार भी बहुत धीमी है। उक्त योजना के तहत हर घर में जलापूर्ति के लिए नल जल का कनेक्शन देना है, लेकिन उक्त योजना क्रियान्वयन की रफ्तार कछुए की गति जैसी है। इससे इस वर्ष भी लोगों को शुद्ध जल मिलने का सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है। दूसरी ओर पंचायतों में पेयजल की सुविधा के लिए जो सोलर जलमीनार लगाए गए हैं। कई जलमीनार मामूली खराबी के कारण बंद हैं। ऐसे मे प्रखंडवासी पेयजल क़ी समस्या से जूझ रहे हैं। पुरनाडीह पंचायत के दुर्गा मंडप के पास चापानल कई महीनों से खराब पड़ा है। बिजली विभाग डोमचांच के समीप पिछले कई वर्षों से खराब पड़ा है। रेफरल अस्पताल में एक चापानल खराब है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय डोमचांच और काराखुट के उपर टोला में चापानल कई वर्षों से खराब है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।