बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना आज, प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें
जयनगर निज प्रतिनिधि के अनुसार, बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र का मतगणना 23 नवंबर को होगी। 470 बूथों पर 2 लाख 46 हजार मतदाता अपने मत डाल चुके हैं। इसमें भाजपा के अमित कुमार यादव, जेएमएम के जानकी यादव और...
जयनगर निज प्रतिनिधि 20-बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र का मतगणना 23 नवंबर को होगी। चुनाव में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के 470 बूथों पर 2 लाख 46 हजार मतदाताओं ने अपने मत देकर 20 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में बंद कर दिया है। इसका फैसला 13 नवंबर को होगी। बता दें कि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में बरकट्ठा प्रखंड इचाक व जयनगर प्रखंड शामिल हैं । तीन प्रखंड का यह विधानसभा बना था । इसके बाद चंदवारा प्रखंड गठन होने के बाद जयनगर प्रखंड से 4 पंचायत चंदवारा प्रखंड में शामिल हो गया। वहीं चलकुशा प्रखंड का गठन होने के बाद 9 पंचायत बरकट्ठा प्रखंड से कट गया। यहीं हाल इचाक प्रखंड से कटकर टाटीझरिया और दारु प्रखंड बना, जिसमें कुछ पंचायत दोनों प्रखंडों का हिस्सा बन गया है। बरकट्ठा विधानसभा चुनाव में 20 प्रत्याशी मैदान में जरूर हैं, लेकिन मुकाबला त्रिकोणीय है। इसमें भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार यादव, जेएमएम प्रत्याशी जानकी यादव व निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर मेहता के बीच है ।अब फैसला मतदान गिनती के बाद ही तस्वीर साफ होगी कि जनता ने किन्हें अपना मत देकर बरकट्ठा विधानसभा का विधायक का ताजपोशी देती है । बरकट्ठा विधानसभा चुनाव का मतों की गिनती 23 नवंबर को हजारीबाग बाजार समिति परिसर में सुबह 7 बजे से शुरू होगी। सभी प्रतिभागियों के कोटिंग एजेंट गुरुवार शाम को ही हजारीबाग के लिए रवाना हो गए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।