वाहन अनियंत्रित होकर टक्कर मारने बिजली पोल क्षतिग्रस्त
सतगावां में एक वाहन अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गया, जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में वाहन मालिक और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पोल में 33 हजार केवी...
सतगावां, निज प्रतिनिधि। मुख्य सड़क ढा़ब जंगल में वाहन अनियंत्रित होकर टक्कर मार देने से बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात से गुजर रही वाहन अनियंत्रित होकर बिजली पो में टकरा गयी। इससे बिजली पोल टूट गई और तार के सहारे लटका रहा। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त बिजली पोल में 33 हजार केवी बिजली तार के करंट प्रभावित थी। हालांकि बड़ी घटना होने से बच गई। बिजली पोल में टकराने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गयी और वाहन छोड़कर वाहन मालिक अपनी जान बचाने फरार हो गया। बताया जाता है कि उसमें बैठे लोगों भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और अपने इलाज के लिए निकल गए हैं। इधर बिजली पोल क्षतिग्रस्त होने से शुक्रवार की सुबह यह मामला प्रकाश में आया। इसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने उक्त पोल की मरम्मति के लिए रवाना हुए। घटना को लेकर ढाब पुलिस ने उक्त वाहन को जांच पड़ताल कर अपनी हिरासत में रखा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।