यूपीएससी में 354वीं रैंक हासिल करने वाली आस्था का स्वागत
नंदननगर निवासी महादेव यादव की नतिनी आस्था शरण ने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 354वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। चंदवारा में उनका भव्य स्वागत किया गया, जहां सांसद प्रतिनिधि और अन्य...

चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के नंदननगर निवासी महादेव यादव की नतिनी आस्था शरण,पिता- शिवशरण गोप,जरहिया,बरही निवासी ने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 354वीं रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के साथ राज्य का मान बढ़ाया है। आस्था शरण गुरुवार को चंदवारा स्थित अपने नाना-नानी के घर पहुंची, जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि बंटी मोदी, चंदवारा पश्चिमी के मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा, प्रखंड 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अज्जू सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद बर्णवाल,श्रीकांत पांडेय, अविनाश पंडित, द्वारिका यादव,संजीव कुमार आदि ने आस्था शरण को अंगवस्त्र,मुकुट भेंट कर सम्मानित किया। लोगों ने कहा कि यह सफलता हम सबके लिए प्रेरणा है कि समर्पण, मेहनत और लगन से कोई भी सपना साकार हो सकता है। आस्था शरण ने यह दिखा दिया कि छोटे गांव से भी देश के सबसे बड़े मंच तक पहुंचा जा सकता है। लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह देश सेवा के महान कार्य में मिसाल बनें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।