Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाTruck Driver Dies from Electric Shock in Domchanch Due to Hanging Power Line

झुल रही बिजली तार की चपेट में आने से ट्रक ड्राइवर की मौत

थाना क्षेत्र अंतर्गत बगड़ो में गुरुवार को करंट की चपेट में आने से ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक की पहचान 56 वर्षीय लक्ष्मण पंडित, पिता- बैनी पंडित क

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 8 Oct 2024 05:58 PM
share Share

डोमचांच, निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र अंतर्गत बगड़ो में मंगलवार को विद्युत प्रभावित बिजली तार की चपेट में आने से ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक की पहचान बगड़ो निवासी 56 वर्षीय लक्ष्मण पंडित, पिता- बैनी पंडित के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक ट्रक को लेकर चालक अपने घर के पास आया हुआ था। ट्रक से उतरने के दौरान पहले से नीचे झूल रहा तार हाथ में सट गया। इससे करंट लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल अवस्था में व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मामले में स्थानीय मुखिया और ग्रामीणों ने बताया कि कई बार हमलोगों ने बिजली विभाग को आवेदन देकर झूले हुए तार को ठीक कराने की मांग की थी। पहले भी बताया गया था कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है। बिजली विभाग की लापरवाही से ही इस व्यक्ति की मौत हो गई। लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें