फिरोजपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के चिहेड़ू स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव होगा। 18, 20 और 25 नवंबर को टाटा- अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का अंबाला कैंट स्टेशन पर...
झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। उत्तर रेलवे में फिरोजपुर मंडल के चिहेड़ू स्टेशन पर चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा। बदलाव किये गये ट्रेनों में 18, 20 और 25 नवंबर को टाटा से खुलने वाली टाटा- अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का अंबाला कैंट स्टेशन पर आंशिक समापन किया जाएगा। वहीं 20, 22 और 27 को अमृतसर से खुलने वाली अमृतसर- टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का अंबाला कैंट स्टेशन से आंशिक प्रारंभ किया जाएगा। वहीं20 और 27 नवंबर को जम्मू तवी से खुलने वाली ट्रेन जम्मू तवी- सियालदह हमसफर एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा। यह ट्रेन उपरोक्त तिथि में जम्मू तवी- जलंधर शहर- लोहिया खास- लुधियाना होते हुए जाएगी। उक्त जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।