जयनगर में फांसी लगा युवक ने की आत्महत्या
थाना क्षेत्र कटिया (परसाबाद ) में शुक्रवार कि रात्रि एक युवक ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।
जयनगर, निज प्रतिनिधि । जयनगर के कटिया (परसाबाद ) में शुक्रवार कि रात एक युवक ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान कटिया निवासी नागेश्वर सिंह का 36 वर्षीय पुत्र सूरज सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक पहले अपने घर की छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिससे उसका पैर टूट गया। उसके बाद में युवक अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर घटनास्थल पर परसाबाद पिकेट प्रभारी एएसआई बिल्वेन्दर शर्मा, इस्लाम अंसारी और पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक युवक की पत्नी और 10 वर्ष की एक पुत्री है। परिजनों के अनुसार युवक विक्षिप्त था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।