खड़ी ट्रक से टकराया बाइक सवार युवक, मौत
मरकच्चो थाना क्षेत्र में एक ट्रक से टकराने से 32 वर्षीय संतोष राम की मौत हो गई। वह डोमचांच में रिश्तेदार की शादी में जा रहे थे। खराब ट्रक सड़क पर खड़ी थी और लाइट नहीं जल रही थी। गंभीर रूप से घायल...

मरकच्चो निज प्रतिनिधि। नवलशाही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित मारुती चौक के समीप खड़ी ट्रक से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान मरकच्चो थाना क्षेत्र के बरवाडीह निवासी 32वर्षीय संतोष राम के रूप में की गयी है। घटना गुरुवार देर रात की है। जानकारी अनुसार संतोष बाइक से डोमचांच स्थित अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान मारुती चौक के समीप पहुंचते हीं सड़क पर खड़ी खराब ट्रक से जा टकराया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी अनुसार उक्त ट्रक का तेल खत्म होने के बाद एयर ले लिए था।
ट्रक का कोई भी लाइट नहीं जल रहा था,जिससे बाइक जाकर उक्त खड़े ट्रक से टकरा गया। स्थानीय लोगों ने घायल संतोष को सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हजारीबाग रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। नवलशाही पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। संतोष मजदूरी कर अपना घर चलाते थे। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।