महिला की पर्स से पैसे चोरी करने वाली तीन महिलाओं को ग्रामीणों ने पकड़ा
थाना क्षेत्र अंतर्गत टैक्सी स्टैंड स्थित महिला की पर्स से पैसे चोरी करने वाली तीन महिलाओं को ग्रामीणों ने पकड़ा। इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी तलाशी करन
डोमचांच, निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र अंतर्गत टैक्सी स्टैंड स्थित महिला के पर्स से पैसे चोरी करने वाली तीन महिलाओं को सोमवार को ग्रामीणों ने पकड़ा। इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी तलाशी करने के बाद मारपीट की। जानकारी के मुताबिक डोमचांच के रवि कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ तिलैया से डोमचांच टोटो से आ रहे थे। इसी बीच जेजे कॉलेज के समीप उनकी पत्नी के पर्स का चेन स्लिप कर 600 रु ही निकाल लिए। इसके बाद वे महिलाएं पर्स से और पैसे निकालने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान रवि ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद रवि ने डोमचांच में तीनों महिला चोरों को उतारा। इधर ग्रामीणों ने तीनों की पिटाई भी कर दी। घटना की सूचना थाने को मिलते ही, जब तक पुलिस पहुंची, तीनों महिलाएं फरार हो गई थीं। तीनों महिला अपने आप को घोड़थांबा निवासी बता रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष भी दुर्गापूजा पर बाहरी कुछ महिलाओं ने कई लोगों की सोने का चेन चोरी कर लिया था। यही सब बाहरी महिलाएं पूजा पर भीड़ में जाकर लोगों का चेन और पैसे चोरी करती हैं। लोगों ने स्थानीय पुलिस से मामले में दुर्गापूजा में पूजा पंडालों में कड़ी निगरानी करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।