सतगावां में एक ही रात तीन घरों और पीडीएस गोदाम में हुई चोरी
थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन अलग-अलग गांवों में कुल चार बंद घरों और एक पीडिएस गोदाम में चोरों ने ताला तोड़कर अनाज, जेवरात, बर्तन, कपड़े समेत अन्य सामानों
सतगावां, निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन अलग-अलग गांवों में तीन बंद घरों और एक पीडीएस गोदाम में चोरों ने ताला तोड़कर अनाज, जेवरात, बर्तन, कपड़े समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली। घटना शनिवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार ग्राम सिलारी के संजय यादव के पीडीएस गोदाम से आठ बोरा चावल, तीन बोरा गेहूं की चोरी हो गई। वहीं मीरगंज पंचायत ग्राम झरगांव निवासी इंद्रदेव मांझी और राजेन्द्र मांझी के घर से नगदी, जेवर, कीमती बर्तन की चोरी चोरों ने ताला तोड़कर कर ली है। दोनों घरों में ताला लगा कर ये लोग ईंट भट्ठे पर काम करने चले गए थे। ग्राम सरवाना में चोरी की घटना को लेकर मसोमात बोलवा देवी, पति-स्व बलभद्र प्रसाद, ग्राम सरवाना निवासी ने आवेदन देकर कहा है कि घर में ताला लगाकर अपनी बेटी के घर जमटोटो में रह रहे थे। घर में कोई नहीं था। मेरा पुत्र सिकंदर यादव, नागमणि यादव दोनों के घर लाखों रुपए के कीमती जेवरात, कांसा, पीतल ,तांबे बर्तन, कपड़े, घर के खतियान, केवाला, समेत जरूरी कागजात की चोरी की गई है। इसको लेकर थाना में आवेदन दिया गया है। उन्होंने गांव के ही 10 लोग समेत अन्य लोगों के नामजद आवेदन दिया गया है। आवेदिका बोलवा देवी ने बताया की पूर्व से जमीन विवाद है, जो कोर्ट में मामला चल रहा है। इसी कारण जमीन के जरूरी कागजात की चोरी की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।