तेजस्वी यादव का सतगावां में चुनावी सभा आज
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नौ नवंबर को सतगावां में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सभा में राजद के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। हेलीपैड और भव्य मंच का निर्माण किया गया है। तेजस्वी का हेलीकॉप्टर...
कोडरमा। बिहार के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव सतगावां के रामशाला में नौ नवंबर को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सभा में राजद के कई दिग्गज नेता,सांसद-विधायक भी शिरकत करेंगे। चुनावी सभा को लेकर ब्लॉक मैदान में हेलीपैड निर्माण कराया गया है। जबकि सभा को लेकर नरायडीह रोड रामशाला में भव्य मंच तैयार किया जा रहा है। तेजस्वी हेलीकॉप्टर से दोपहर करीब 12 बजे से एक बजे के बीच सतगावां में पहुंचेंगे। पार्टी ने चुनावी सभा को लेकर व्यापक तैयारी की है। जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने बताया कि सतगावां की धरती पर तेजस्वी के आगमन को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित हैं। जनता मालिकों का अप्रत्याशित सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि चुनावी सभा मे इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेता भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के जनता मालिकों को भारी संख्या में पहुंचने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।