गुरु-शिष्या के साथ कोर्ट में की शादी कर एक-दूजे के हुए
चंदवारा के ग्राम पंचायत भोंडो में एक प्राइवेट शिक्षक बालेश्वर गुप्ता ने अपनी 19 वर्षीय शिष्या काजल कुमारी से शादी कर ली। दोनों के बीच दो साल पहले ट्यूशन पढ़ाने के दौरान प्यार हुआ। उन्होंने कोडरमा...
चंदवारा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भोंडो में गुरु के अपने हीं शिष्या के साथ शादी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। भोंडो निवासी करीब 27 वर्षीय बालेश्वर गुप्ता,पिता- बालकी साव पेशे से प्राइवेट शिक्षक हैं और वह बच्चों को ट्यूशन पढाते हैं। शिक्षक श्री गुप्ता ने 19 वर्षीय काजल कुमारी को ट्यूशन पढाता था। बताया जाता है कि दो वर्ष पूर्व ट्यूशन पढ़ने के दौरान गुरु और शिष्या के बीच प्यार हो गया। युवती अपना नामांकन कॉलेज में करा ली, लेकिन दोनो लोगों के बीच फोन पर बातचीत का सिलसिला जारी रहा। दोनों लोगों ने शुक्रवार को कोडरमा कोर्ट के सामने शादी रचाकर एक- दूजे के लिए हो गए ,जिसका प्रमाण पत्र भी उन्होंने प्राप्त किया। इसके बाद दोनों चंदवारा थाना पहुंचे, जहां दोनों के घरवालों को इसकी सूचना देकर स्थानीय पुलिस की मदद से वर -वधु को वर पक्ष के घर भोंडो पहुंचाया गया। हालांकि दुल्हन पक्ष के लोग थाना पहुंचने से इंकार कर दिया। युवती क्लास 12 वीं की छात्रा है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।