स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद का समापन
स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल असनाबाद में 11वां वार्षिक खेलकूद समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि नितेश चंद्रवंशी ने दीप प्रज्वलन किया। 25 खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें कबड्डी, खो-खो, दौड़ आदि...
झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल असनाबाद में स्कूल का 11वां वार्षिक खेलकूद का समापन समारोह धूमधाम से संपन्न हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रांत कार्यकारणी सदस्य नितेश चंद्रवंशी, विशिष्ट अतिथि मनोज चंद्रवंशी विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संयोजक सामाजिक समरसता मंच व अजय कुमार वर्मा विश्व हिंदू परिषद के विभाग के गौ रक्षा प्रमुख, आलोक कुमार सिन्हा जिला सचिव सेवा भारती के द्वारा सामूहिक आदि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसमें कुल मिलाकर 25 खेलों को शामिल किया गया था। जिसमें कबड्डी,खो-खो,तीन टांग की रेस,बाल रेस,गेट रेडी,बैलून फोड़,100 मीटर की दौड़,50 मीटर की दौड़,सुई धागा रेस,गोली चम्मच दौड़,टॉफी रेस,गणित दौड़,रस्सी कूद, स्लो साइकिल रेस,बिस्किट रेस,बोरा दौड़ आदि शामिल थे। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है और खेलकूद के माध्यम से हम अपने तनाव को कम कर सकते हैं और साथ ही साथ इससे मानसिक और शारीरिक विकास भी होता है और खिलाड़ियों में धैर्य,साहस और टीमवर्क का विकास होता है। मंच संचालन स्कूल के सह निदेशक दीपक कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका प्रीति कुमारी,रितिका कुमारी और प्रियंका कुमारी का सराहनीय सहयोग रहा। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के निदेशक सह प्रधानाचार्य सूरज कुमार ने किया और शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।