Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsSurprise Inspection of Anganwadi Centers in Jayanagar Highlights Service Quality Issues

औचक निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र मिला बंद

जयनगर में सीडीपीओ के निर्देश पर शनिवार को विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। 15 केंद्रों में से स्वर्णकार मोहल्ला का केंद्र बंद पाया गया। लापरवाही पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 27 April 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
औचक निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र मिला बंद

जयनगर निज प्रतिनिधि। सीडीपीओ के निर्देश पर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में आकांक्षी प्रखंड फेलो, बाल विकास परियोजना कार्यालय के कर्मी,महिला पर्यवेक्षिका शामिल थे। निरीक्षण में अलग-अलग पंचायतों से कुल 15 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र स्वर्णकार मोहल्ला जयनगर कोड संख्या-30 को सुबह 8.50 बजे बंद पाया गया। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सीडीपीओ ने संबंधित आंगनबाड़ी की सेविका, सहायिका और पोषण सखी के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को विशेष निर्देश दिए गए कि बच्चों को समय-समय पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही केंद्रों में साफ-सफाई,बच्चों के देखभाल और शिक्षा पर विशेष ध्यान रखें। निरीक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्य संचालन की वास्तविक स्थिति का आकलन और बच्चों, गर्भवती महिलाओं को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। बाल विकास परियोजना कार्यालय ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को समय पर केंद्र संचालन और सेवाओं के सुचारु क्रियान्वयन के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें