मध्यस्थता केंद्र में कार्यरत सभी मध्यस्थों की बैठक संपन्न
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में मध्यस्थता कार्यक्रम की बैठक हुई। प्रधान जिला जज बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि मध्यस्थता से दोनों पक्ष संतुष्ट होते हैं। उन्होंने अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन...

कोडरमा,संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को मध्यस्थता कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालित करने और मध्यस्थता के जरिए अधिक से अधिक मामलो के निष्पादन को लेकर प्राधिकार में स्थापित मध्यस्थता केंद्र में कार्यरत सभी मध्यस्थों की बैठक व्यवहार न्यायालय स्थित जिला न्याय सदन के सभागार में हुई l अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार अध्यक्ष बाल कृष्ण तिवारी ने की l प्रधान जिला जज बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि मध्यस्थता के माध्यम से होने वाले वादों के निष्पादन में दोनों पक्ष संतुष्ट होते हैं। इसलिए विभिन्न न्यायालयों से रेफर होकर आने वाले वादों में अधिक से अधिक वादों को सफल मध्यस्थता के जरिए निष्पादित करने में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि न्यायालय से मुकदमों का बोझ काम हो सके l उन्होंने झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा समय- समय पर चलाए जा रहे अलग- अलग मामलों से संबंधित विशेष मध्यस्थता अभियान में अधिक से अधिक मुकदमों के निष्पादन करने की अपील की l इसके अलावा अन्य कई जरूरी मुद्दों पर भी विचार- विमर्श किया गया l प्रधान जिला जज ने मध्यस्थों को मध्यस्थता के माध्यम से अधिक से अधिक मामलो को निष्पादित करने के टिप्स देते हुए कहा कि सभी मध्यस्थ पूरी ईमानदारी के साथ दोनों पक्षकारो के बीच समन्वय स्थापित करते हुए मध्यस्थता का कार्य करें, ताकि मामलो का त्वरित निष्पादन किया जा सके l मौके पर प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, मध्यस्थ जगदीश सलूजा, सुरेश कुमार, भुनेश्वर राणा, कामाख्या नारायण सिंह, संजय कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिन्हा, लखन प्रसाद सिंह, टीनू कुमारी, कीर्ति कुमारी, संगीता रानी, शांति कुमारी, रीना कुमारी, सुमन कुमारी, रीतम कुमारी, ललिता देवी, सुनैना कुमारी आदि मौजूद थे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।