सरकारी स्कूलों के 10 छात्रों ने जेईई मेन में 10 छात्रों ने लहराया परचम
कोडरमा में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से शिक्षा क्षेत्र में नई सफलता मिली है। संपूर्ण शिक्षा कवच कार्यक्रम के तहत 10 छात्रों ने जेईई-मेन में उत्कृष्टता हासिल की है, जिसमें आदित्य...

कोडरमा संवाददाता। कोडरमा में जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से शिक्षा क्षेत्र में नई सफलता मिली है। डीसी मेघा भारद्वाज द्वारा संचालित संपूर्ण शिक्षा कवच कार्यक्रम अंतर्गत विद्यार्थियों को बेहतरीन मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराए गए। इसका परिणाम अब स्पष्ट रूप से दिख रहा है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण छात्रों को मुख्यधारा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाना है। जिले के सरकारी स्कूलों के जेईई मेन की 10 छात्रों ने परचम लहराया है। जेईई-मेन में जिले के सरकारी स्कूल के छात्र आदित्य प्रकाश एसएस प्लस टू बासोडीह ने 99.15 पर्सेंटाइल, राहुल राणा आरएमएमएम प्लस टू हाई स्कूल चंदवारा ने 94.56 पर्सेंटाइल, ओम प्रकाश वर्मा आरएमएमएम प्लस टू हाई स्कूल, चंदवारा ने 93.2 पर्सेंटाइल, प्रितम पॉल मॉडल स्कूल कोडरमा ने 90.04 पर्सेंटाइल, अनमोल कुमार एचएस मसमोहना ने 87.49 पर्सेंटाइल, अभिषेक कुमार मोदी आरएमएमएम प्लस टू 2 हाई स्कूल, चंदवारा ने 86.36 पर्सेंटाइल, अंकित कुमार प्रोजेक्ट प्लस टू हाई स्कूल, देवीपुर ने 81.65 पर्सेंटाइल, कुमकुम कुमारी सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय झुमरी तिलैया ने 81.56 पर्सेंटाइल, जयदीप दास मॉडल स्कूल कोडरमा ने 75.04 पर्सेंटाइल और बिटू कुमार आरएमएमएम प्लस टू हाई स्कूल, चंदवारा ने 73.92 पर्सेंटाइल प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। इसके लिए डीइओ,डीएसइ और शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी कर्मी और शिक्षकों,बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करा रहे संस्था फिले का योगदान सराहनीय रहा। संपूर्ण शिक्षा कवच कार्यक्रम अंतर्गत फिलो संस्था द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा की निरंतर तैयारी कराया गया। समय समय पर हर बिंदुओं पर गाइडलाइंस किया जाता रहा,जिसका परिणाम है कि इन बच्चों ने जेईई-मेन पास किया।
जिले के लिए गर्व का क्षण: डीसी
अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक होगी साबित
डीसी मेघा भारद्वाज ने इस अवसर पर छात्रों को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि यह हमारे जिले के लिए गर्व का क्षण है। इन 10 छात्रों ने यह साबित कर दिया कि संसाधनों की सीमाओं के बावजूद यदि उचित मार्गदर्शन और समर्थन मिले, तो ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। यह उपलब्धि न केवल छात्राओं की मेहनत का परिणाम है, बल्कि संपूर्ण शिक्षा कवच अभियान के तहत शिक्षकों और जिला प्रशासन द्वारा किए गए सतत प्रयासों की भी पुष्टि करती है। हम आगे भी इसी तरह छात्रों के समग्र सहयोग के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि यह भी दर्शाती है कि मेहनत, सही दिशा और संसाधनों के माध्यम से कोई भी विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। यह सफलता सिद्ध करती है कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। बता दें कि विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा विशेष कक्षाएं चलाई गईं और वन-ऑन-वन मार्गदर्शन दिया गया, जिससे विद्यार्थियों को अपनी तैयारी में सुधार करने में मदद मिली। यह पहल जिले के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणादायक साबित होगी।
डीडीसी ऋतुराज ने छात्रों को बधाई दी
डीडीसी ऋतुराज ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सभी छात्र निरंतर आगे बढ़ते रहें और अपने बेहतरीन भविष्य संवारें। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चों को बेहतर प्लेटफार्म मिलने और बेहतर कर सकते हैं। इन्होंने जेईई-मेन पास कर साबित किया है। सभी को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
क्या है संपूर्ण शिक्षा कवच?
डीसी की पहल से शुरू की गई संपूर्ण शिक्षा कवच कार्यक्रम अंतर्गत छात्रों को डिजिटल माध्यम से अध्ययन करने की सुविधा दी गई। गणित, भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान और अंग्रेजी विषयों में विशेष ध्यान दिया गया, ताकि छात्रों को परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने में सहायता मिले। कार्यक्रम उनकी जरूरतों के अनुसार अनुकूलित किया गया और लगातार उनकी प्रगति पर नजर रखी गई। साथ ही विद्यार्थियों को 24 घंटे शिक्षक उपलब्ध कराया गया, जिससे वे किसी भी समय मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें और अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रख सकें। जिला प्रशासन ने इस सफलता को ग्रामीण शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव के रूप में बताया है और भविष्य में भी इसी प्रकार छात्राओं को सहयोग प्रदान करने के लिए संकल्प है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सभी शिक्षकों, प्रशिक्षकों और छात्राओं को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।