Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsSteel Manufacturing Company Distributes Blankets to Underprivileged in Chandwara
गरीबों के बीच बांटा गया कंबल
दादी जी स्टील मैन्युफैक्चरिंग एंड ट्रेडिंग प्रा लि ने अपने सामाजिक दायित्वो के तहत शनिवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। चंदवारा प्रखंड के आरो
Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 28 Dec 2024 08:38 PM
कोडरमा । दादी जी स्टील मैन्युफैक्चरिंग एंड ट्रेडिंग प्रा लि ने अपने सामाजिक दायित्वों के तहत शनिवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। चंदवारा प्रखंड के आरोगारो राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में आरागारो पंचायत के अलावा जौंगी, सरदारोडीह सहित कई पंचायतो के लगभग 400 निर्धन और असहाय लोगो के बीच कंबल बांटे गए। मौके पर डीएसपी मुख्यालय रतिभान, चंदवारा थाना प्रभारी अरविंद कुमार,पूर्व प्रमुख लीलावती देवी,महेन्द्र यादव, लक्ष्मण यादव,मुखिया सुमा देवी आदि ने संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।