राज्यस्तरीय टीम ने स्कूलों का यू-डायस समेत अन्य कार्यों की समीक्षा की, दिए कई निर्देश
चंदवारा में शुक्रवार को राज्य स्तरीय तीन सदस्यीय टीम ने पांच संकुल के दो-दो स्कूलों का यू-डायस प्लस, शिशु पंजी और एमडीएम की समीक्षा की। टीम ने स्कूलों में नामांकित छात्राओं की संख्या, ड्रॉप बॉक्स में...
चंदवारा, निज प्रतिनिधि। राज्य स्तरीय तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र चंदवारा में पांच संकुल के दो-दो स्कूलों का यू- डायस प्लस शिशु पंजी, ड्रॉप बॉक्स और एमडीएम संबंधी कार्यों की समीक्षा की। टीम में कमलेश कुमार पांडेय, रॉकी कुमार,अरुण कुमार चटर्जी शामिल थे। समीक्षा के दौरान में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार बर्णवाल, प्रखंड एमआईएस सन्नी कुमार, बीआरपी पंकज कुमार, एमडीएम ऑपरेटर जितेंद्र कुमार, डाटा ऑपरेटर मंतोष कुमार, रिसोर्स शिक्षक पंकज कुमार पियूष आदि मौजूद थे। समीक्षा में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक की उपस्थिति में वर्ग वार स्कूलों के नामांकित छात्राओं की संख्या व यू-डायस में प्रविष्टि की स्थिति, शिशु पंजी, आउट ऑफ स्कूल, ड्रॉप बॉक्स में पड़े हुए बच्चों की स्थिति, बच्चों का इंपोर्ट, एक्सपोर्ट आदि पर विशेष रूप से चर्चा की गई। स्टेट कोऑर्डिनेटर कमलेश कुमार पांडेय ने प्रखंड में संचालित कैंब्रिज विद्यालय,ज्योति ज्ञानोदय स्कूल चंदवारा के प्रबंधन से बात कर, जो बच्चे उनके स्कूल में नामांकन नहीं है, उनको ड्रॉप बॉक्स में डालने का निर्देश दिया गया। सभी स्कूल से तीन तरह का प्रतिवेदन भरवा कर लिया गया। शेष हाउस होल्ड का प्रतिवेदन भरवाया गया। शेष हाउसहोल्ड का सर्वे दो दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। सभी रसोइया का फोटो युक्त पर पत्र भरकर समर्पित करने को कहा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।