Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsSpecial Trains Announced for Easier Travel on Gomoh-Parasnath-Koderma-Gaya Route
यात्रियों के सुविधा के मद्देनजर चलायी जाएगी स्पेशल ट्रेनें
यात्रियों की सुविधा के लिए गोमो-पारसनाथ-कोडरमा-गया मार्ग पर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी। पुरी-टुंडला स्पेशल और भुवनेश्वर-टुंडला स्पेशल ट्रेनें फरवरी में निर्धारित तिथियों पर चलेंगी। यह...
Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 5 Feb 2025 01:08 AM

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। यात्रियों के सुगम व सुविधाजनक आवागमन के मद्देनजर गोमो-पारसनाथ-कोडरमा-गया के रास्ते दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएगी। इसमें 08475 पुरी-टुंडला स्पेशल बुधवार व शुक्रवार 5 व 21 फरवरी, 08476 टुंडला-पुरी स्पेशल शुक्रवार, रविवार 7 व 23 फरवरी, 08467भुवनेश्वर-टुंडला स्पेशल शुक्रवार 14 फरवरी व 08468 टुंडला- भुवनेश्वर स्पेशल रविवार 16 फरवरी को चलायी जायेगी। उक्त जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।