Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsSpecial Exam Trains Operated for Railway Recruitment Board Exams

रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए झुमरी तिलैया से पटना-रांची, बरौनी-धनबाद और गढ़वा रोड-बिलासपुर के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ये ट्रेनें 24 और 27 नवंबर को चलेंगी और विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 23 Nov 2024 02:32 AM
share Share
Follow Us on

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के मद्देनजर पटना-रांची, बरौनी-धनबाद व गढ़वा रोड-बिलासपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसके तहत पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 24 व 27 नवंबर को पटना से 15.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे रांची पहुंचेगी । वापसी में रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 25 व 29 नवंबर को रांची से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 07.45 बजे पटना पहुंचेगी। अप व डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल जहानाबाद, गया, कोडरमा, नेसुब गोमो, बोकारो स्टील सिटी एवं मुरी स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे ।

वहीं बरौनी-धनबाद परीक्षा स्पेशल 24 व 27 नवंबर को बरौनी से 14.00 बजे खुलकर उसी दिन 22.00 बजे धनबाद पहुंचेगी। वापसी में धनबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल 25 व 29 नवंबर को धनबाद से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। अप व डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल लखीसराय, किउल, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर एवं चितरंजन स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे। वहीं गढ़वा रोड-बिलासपुर परीक्षा स्पेशल 24 व 27 नवंबर को गढ़वा रोड से 06.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। वापसी में बिलासपुर-गढ़वा रोड परीक्षा स्पेशल 25 व 29 नवंबर को बिलासपुर से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे गढ़वा रोड पहुंचेगी । अप व डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल डालटनगंज, बरवाडीह, लातेहार, टोरी, खलारी, पतरातू, बरकाकाना, मूरी, टाटा, चक्रधरपुर, राउरकेला व झारसुगुड़ा स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें