कोडरमा-गोमो-धनबाद-बोकारो के रास्ते गया और रांची के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा टेकनीशियन पद के लिए परीक्षा के दौरान गया और रांची के बीच विशेष ट्रेन सेवा की घोषणा की गई है। ट्रेन संख्या 03640 19 से 29 दिसंबर तक गई से रवाना होगी और रांची पहुंचेगी। वापसी...
झुमरी तिलैया । रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा टेकनीशियन पद के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा के मद्देनजर कोडरमा-गोमो-धनबाद-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के रास्ते गया और रांची के मध्य एक जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 03640/ 03639 का परिचालन किया जाएगा। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे । ट्रेन संख्या 03640 गया-रांची परीक्षा स्पेशल 19, 22, 23, 25, 26, 27, 28 व 29 दिसंबर को गया से 14.45 बजे खुलकर 15.55 बजे कोडरमा, 16.28 बजे हजारीबाग रोड, 16.50 बजे पारसनाथ, 17.30 बजे नेसुब गोमो, 18.30 बजे धनबाद, 19.15 बजे कतरासगढ़, 19.58 बजे चन्द्रपुरा, 20.35 बजे बोकारो स्टील सिटी व 21.40 बजे मुरी रुकते हुए 23.00 बजे रांची पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 03639 रांची-गया परीक्षा स्पेशल 21, 23, 24, 26, 27, 28, 29 व 31 दिसंबर को रांची से 00.30 बजे खुलकर 01.30 बजे मुरी, 02.50 बजे बोकारो स्टील सिटी, 03.35 बजे चन्द्रपुरा, 04.10 बजे कतरासगढ़, 04.50 बजे धनबाद, 05.35 बजे नेसुब गोमो, 05.55 बजे पारसनाथ, 06.18 बजे हजारीबाग रोड एवं 06.50 बजे कोडरमा रुकते हुए 08.30 बजे गया पहुंचेगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।