बाइक की चपेट में आने से एक घायल
नवलशाही थाना क्षेत्र में मारुति चौक के पास एक व्यक्ति बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान कटारियाटांड निवासी 50 वर्षीय कल्लू अंसारी के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय...

मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित मारुति चौक के समीप बाइक की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान कटारियाटांड निवासी पचास वर्षीय कल्लू अंसारी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम हायवा चालक कल्लू अंसारी अपना हाइवा को खड़ा कर दुकान से कुछ सामान खरीद कर अपने ट्रक के पास वापस आ रहा था। सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक के चपेट में आने से कल्लू अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।