डिवाइडर से टकराई बेकाबू बाइक, दो युवक हुए घायल
चंदवारा। थाना क्षेत्र के मदनगुंडी में सोमवार की सुबह तिलैया से हजारीबाग जाने के दौरान बाइक सवार दो युवकों की बाइक डिवाइडर से टकराने से दोनों युवक गंभी
चंदवारा, निज प्रतिनिधि। चंदवारा थाना क्षेत्र के मदनगुंडी में सोमवार की सुबह तिलैया से हजारीबाग जाने के दौरान अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान हजारीबाग जिले के करियावां निवासी 19 वर्षीय शुभम कुमार, पिता- आनंद कुमार और 21 वर्षीय आशु कुमार, पिता- विकास संजय वर्मा के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।