Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsSelection Dates Announced for Anganwadi Assistants in Jayanagar

सहायिका चयन को लेकर आमसभा की तिथि निर्धारित

प्रभारी बालविकास परियोजना पदाधिकारी गौतम कुमार ने प्रखंड के 15 आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पड़े साहिकाओं का चयन को लेकर आम सभा के लिए निम्न वार तिथि

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 8 Jan 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on

जयनगर, निज प्रतिनिधि । प्रभारी बालविकास परियोजना पदाधिकारी गौतम कुमार ने प्रखंड के 15 आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पड़े साहिकाओं का चयन को लेकर आमसभा के तिथि निर्धारित कर दी गई है। इसमें सात जनवरी को 11 बजे सोनपुरा पांडेय टोला, मंझगावां मुस्लिम टोला में दोपहर 2 बजे निर्धारित किया गया है। वहीं 8 जनवरी को रेभनाडीह यादव टोला में 11 बजे, 2 बजे प्रतापपुर रजक टोला, 9 जनवरी को सांथ रविदास टोला में 11 बजे व 2 बजे गोपालडीह पासवान टोला,10 जनवरी को चेहाल मध्य भाग में 11 बजे व 2 बजे लतबेधवा राणा टोला, 15 जनवरी को अलगडीहा यादव टोला में 11 बजे और दो बजे गयवाटांड यादव टोला,16 जनवरी को कांको कुम्हार टोला में 11 बजे व 2 बजे हरली मुस्लिम टोला व 17 जनवरी को घरोंजा राणा टोला में 11 बजे निर्धारित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें