Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsSchool Sports Festival Held for Classes 1 to 5 in Koderma

स्कूल स्तर पर आयोजित खेल महोत्सव में विजेता दात्र-छात्राएं पुरस्कृत

राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर कoderमा में क्लास 1 से 5 तक के छात्रों ने खेल महोत्सव में भाग लिया। स्कूल के हेडमास्टर ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 7 March 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल स्तर पर आयोजित खेल महोत्सव में विजेता दात्र-छात्राएं पुरस्कृत

कोडरमा संवाददाता । राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर क्लास एक से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं ने छह मार्च को स्कूल स्तर पर खेल महोत्सव में हिस्सा लिया। शुरूआत जिला मुख्यालय स्थित आदर्श मिडिल स्कूल कोडरमा में हेडमास्टर अश्विनी कुमार तिवारी ने किया। उन्होंने बताया कि खेल का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। खेलों के जरिए हमारी शारीरिक और मानसिक दोनों का विकास होता है। आज के समय में खेल ना सिर्फ स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है,बल्कि अनुशासित और परस्पर सहयोगपरक जीवन जिनके लिए बेहद जरूरी है। खेल किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए टीम भावना की सीख देते हैं। खेल आजकल कई रोजगार का सृजन भी कर रहे हैं। मोबाइल से दूर रहकर मानसिक अवसाद से बचने के लिए बच्चों को शाम के समय कम से कम एक घंटा मैदान में जाकर अवश्य खेलना चाहिए। खेल महोत्सव में बोरा रेस,तीन पैर का रेस,चम्मच रेस,मेढक रेस,बिस्किट रेस,रस्सी कूद,30 मीटर दौड़, बैलून रेस सहित कई प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतियोगिता के प्रभारी शिक्षक रजनी कुमारी, शिक्षक इरशाद आलम,अंकित कुमार थे। शिक्षक संजीत भारती,प्रदीप कुमार ,शिक्षिका बैजंती,बीएड के प्रशिक्षु शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल,पेन,पेंसिल, रबर आदि उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। हेडमास्टर अश्विनी तिवारी समेत शिक्षकों ने बच्चों को बधाई और आगे की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।