Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsSai Jagriti Club Organizes Talent Search Competition in Chandwara

प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी पुरस्कृत

चंदवारा के पंचायत भोंडों में सांई जागृति क्लब द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में फुटबॉल मैच, जलेबी रेस, बोरा रेस और क्विज शामिल थे। टॉप...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 24 Nov 2024 11:50 PM
share Share
Follow Us on

चंदवारा, निज प्रतिनिधि । प्रखंड के पंचायत भोंडों में सांई जागृति क्लब के नेतृत्व में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड के लगभग 300 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रतियोगिता परीक्षा के साथ फुटबॉल मैच,जलेबी रेस,बोरा रेस,क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सफल ग्रुप-ए वर्ग 7- 8 के प्रिंस कुमार,ग्रुप-बी वर्ग 9- 10 के निर्जला कुमारी, ग्रुप-सी वर्ग 11- 12 के विक्रम कुमार के अलावा अन्य टॉप प्रतिभागियों को सांई जागृति क्लब क्लब भोंडो के सदस्यों ने नकद और शैक्षणिक सामग्री देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित साईं जागृति क्लब के अतिथियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। मौके पर क्लब के निदेशक सीताराम साव, अध्यक्ष पवन सत्यम,सचिव किशोर कुमार, देव कुमार, तुलसी कुमार, सुखदेव साव, बोल बम साव,संतोष गुप्ता आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें