हेलमेट चेकिंग के दौरान ग्रामीणों ने डीटीओ ऑफिस से आए वाहन का इंश्योरेंस फेल को लेकर किया हंगामा
सतगावां में हेलमेट चेकिंग अभियान के दौरान ग्रामीणों ने डीटीओ ऑफिस से आई टीम के खिलाफ हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना था कि टीम का वाहन बीमा फेल है और उन्होंने परिचय पत्र दिखाने की मांग की। हंगामे के...
सतगावां, निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के नासरगंज थाना चौक के समीप मंगलवार को बाइक हेलमेट चेकिंग अभियान के दौरान ग्रामीणों ने डीटीओ ऑफिस से आए वाहन का इंश्योरेंस फेल रहने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। यह हंगामा करीब एक से डेढ़ घंटे तक चली। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि आप डीटीओ ऑफिस से हैं, तो अपना परिचय पत्र दिखाएं। यदि डीटीओ ऑफिस से नहीं हैं, तो हम लोगों को जवाब चाहिए कि आप जिस वाहन पर आए हैं, उसका इंश्योरेंस फेल है,उसकी कागजात दिखाएं। पहले अपना वाहन का काग़ज़ दूरूस्त करें, फिर किसी की काग़ज़ात की जांच करें। इन सवालों को लेकर जम कर हंगामा किया गया। यह अवैध वसूली सतगावां में नहीं चलेगा। पकड़े गए सभी गाड़ी की चाभी वापस करें। कोई भी एक पैसा नहीं देगा। जो पैसा लिए हैं ,उसे गाड़ी चालक के यहां पैसा वापस करें। कहा कि आप अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस ठीक रखें, तब दूसरे की वाहन की जांच कर सकते हैं, अन्यथा आप जांच नहीं कर सकते हैं। मामले को लेकर सभी ग्रामीण एकत्र होकर आए कर्मचारियों का जमकर विरोध किया और पकड़े गए वाहन की चाभी लोगों को बिना पैसे के देनी पड़ी। इससे पहले कई लोगों का पैसा लिया गया था। उसे वापस करने के लिए भी लोगों ने हंगामा किया। मौके पर कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।