यात्री ट्रेन से तीन क्विंटल जलावन लकड़ी बरामद
झुमरी तिलैया के आरपीएफ ने बुधवार को अप आसनसोल मेमू एक्सप्रेस के पहाड़पुर स्टेशन पर चेकिंग के दौरान तीन क्विंटल जलावन लकड़ी बरामद की। यह लकड़ी लावारिस अवस्था में मिली और इसे नवागढ़ वन विभाग को सुपुर्द...
झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि आरपीएफ कोडरमा द्वारा बुधवार को अप आसनसोल मेमू एक्सप्रेस के पहाड़पुर स्टेशन पर चेकिंग के दौरान तीन क्विंटल जलावन लकड़ी को बरामद किया। इस संबंध में कोडरमा आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि उक्त ट्रेन के पहाड़पुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची। दीपावली व छठ सहायक उप निरीक्षक मृत्युंजय कुमार अकेला,प्रधान आरक्षी अजय कुमार सिंह व आरक्षी पीसी मीणा उक्त ट्रेन का चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान दो कोच कुछ लावारिस हालत में जलावन लकड़ी रखा पाया गया। लिहाजा उक्त लावारिस जलावन लकड़ी को पहाड़पुर स्टेशन पर उतार कर जब्ती सूचि बनाया गया। बाद में उक्त जब्त लकड़ी को नवागढ़ वन विभाग जिला गया को सुपुर्द कर गया गया। उन्होंने बताया कि जब्त लकड़ी की अनुमानित मूल्य 1500 रुपए आंकी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।