Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsRPF Seizes 29 Liters of Illicit Spirit at Koderma Railway Station

कोडरमा स्टेशन से आरपीएफ ने 29 लीटर स्प्रिट जब्त किया

आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी की अगुआई में सहायक उप निरीक्षक बशिष्ठ नारायण यादव,आरक्षी जितेन्द्र कुमार,अशोक कुमार गुप्ता ने कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफ

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 24 Feb 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
कोडरमा स्टेशन से आरपीएफ ने  29 लीटर स्प्रिट जब्त किया

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि । कोडरमा रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज के पास से लावारिस बैग से आरपीएफ ने रविवार को 29 लीटर स्प्रीट जब्त किया है। जब्त किए गए स्प्रीट की कीमत 29 सौ रुपए बताया जाता है। आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी की अगुआई में सहायक उप निरीक्षक बशिष्ठ नारायण यादव, आरक्षी जितेन्द्र कुमार,अशोक कुमार गुप्ता ने गश्ती के दौरान उन्होंने काला रंग का पिट्ठू बैग और झोला संदिग्ध अवस्था में देखा। पिठ्ठु बैग और झोला को लेकर आसपास बैठे यात्रियों पूछताछ की गई, तो किसी भी यात्री ने उस पर अपना दावा पेश नहीं किया। बाद में शंका के आधार पर उसे खोलकर चेक किया,तो उसमें से अलग-अलग जार और बोतलों में 29 लीटर शराब बरामद किया। इसके बाद सहायक उपनिरीक्षक बशिष्ट नारायण यादव ने गवाहों के सामने स्प्रीट को जब्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें