लाइसेंसी कुलियों के साथ सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन
कोडरमा आरपीएफ निरीक्षक दीपक कुमार ने स्टेशन पर लाइसेंसी कुलियों के साथ गोष्ठी आयोजित की। इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेनों में भीड़-भाड़, अवांछित तत्वों पर नज़र रखने और उचित शुल्क लेने पर...
झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । कोडरमा आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के द्वारा शनिवार को स्टेशन पर कार्यरत लाइसेंसी कुलियों के साथ महाकुंभ मेले के मद्देनजर ट्रेनों में हो रही भीड़ भाड़ को लेकर यात्री सुरक्षा को लेकर को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान सभी को परस्पर आरपीएफ के साथ समन्वय बनाते हुए कार्य करने करने, अवांछित तत्वों पर नजर रखने, यात्रियों के साथ अनुचित व्यवहार नहीं करने व उचित शुल्क लेकर कार्य करने, ट्रेन या प्लेटफार्म पर कुलियों को लगातार विचरण करने के कारण यात्री सामानों की चोरी करने वाले, अवैध वेंडरों, प्रतिबंधित सामनों को लेकर जाने वाले लोगों व विशेषकर जहरखुरानी गिरोहों की पहचान कर आरपीएफ को सूचित करने आदि के निर्देश दिये गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।