Robbery of 10 Lakh from SBI ATM in Chandwara Police on the Case 24 घंटे बीतने के बाद भी एटीएम से लूट मामले का उद्भेदन नहीं, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsRobbery of 10 Lakh from SBI ATM in Chandwara Police on the Case

24 घंटे बीतने के बाद भी एटीएम से लूट मामले का उद्भेदन नहीं

चंदवारा थाना क्षेत्र के ढाब में एसबीआई एटीएम से 9 लाख 99 हजार 500 रुपए की लूट हुई। 24 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस अभी तक अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है। चंदवारा और बरही पुलिस मामले की जांच में जुटी है...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 21 March 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
24 घंटे बीतने के बाद भी एटीएम से लूट मामले का उद्भेदन नहीं

चंदवारा, निज प्रतिनिधि । चंदवारा थाना अन्तर्गत ढाब में एसबीआई एटीम से दस लाख की लूट मामले में 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बावजूद भी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पायी है। हालांकि चंदवारा व बरही पुलिस द्वारा मामले का उदभेदन के लिए सक्रिय रूप से जुटी है। चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार ने बताया कि पुलिस सीसी टीवी फुटेज को खंगाल रही है। जल्द हीं अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा। बता दें कि चंदवारा थाना क्षेत्र के ढाब में 18-19 मार्च की रात अपराधियों द्वारा एसबीआई एटीएम मशीन को काटकर 9 लाख 99 हजार 500 रुपए लूट लिये थे। इन्हीं अपराधियों द्वारा बरही थाना क्षेत्र में भी एक एटीएम से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।