Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsRoad Safety Awareness Campaign Conducted at Plus Two High School Chandwara

विद्यार्थियों को दी गई सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी

जिला परिवहन विभाग के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा टीम ने प्लस टू हाई स्कूल चंदवारा में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत छ

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 19 Dec 2024 12:04 AM
share Share
Follow Us on

चंदवारा, निज प्रतिनिधि । जिला परिवहन विभाग के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा टीम ने प्लस टू हाई स्कूल चंदवारा में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान मोटर वाहन सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया। सड़क सुरक्षा दल से हिमांशु और अभिषेक कुमार,ट्रैफिक पुलिस ओम प्रकाश ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपकरणों के महत्व के बारे में बताया।

जानकारी दी गई कि गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग और नशे में गाड़ी चलाना बेहद खतरनाक है। इससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा गाड़ी की चाल निर्धारित सीमा के भीतर रखनी चाहिए, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। सड़क पार करते समय जेबरा क्रॉसिंग और सिग्नल का सही तरीके से उपयोग करने के बारे में भी बताया गया। इसस दौरान स्कूली बच्चों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें