सप्ताहिक समीक्षा बैठक में प्रगति लाने का दिया गया निर्देश
मारकच्चो में ग्रामीण विकास विभाग और पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक बीडीओ हुलास महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मनरेगा की लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने, बागवानी योजना में नए...

मरकच्चो निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सभागार मरकच्चो में ग्रामीण विकास विभाग व पंचायती राज विभाग की योजनाओं का समीक्षा बैठक बीडीओ हुलास महतो की अध्यक्षता में मंगलवार को किया गया। इस दौरान बीडीओ ने मनरेगा अंतर्गत लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने और बागवानी योजना में लक्ष्य के अनुरूप जेएसएलपीएस के साथ समन्वय बनाकर नए आम बागवानी की योजना का लेने का निर्देश दिया गया। लक्ष्य के अनुरूप बिरसा सिंचाई कूप की नई योजना लेने का भी निर्देश दिया गया। अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवासों में लंबित मजदूरी भुगतान करने साथ ही मानव दिवस सृजन करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रवि शंकर,सहायक अभियंता चितरंजन कुमार, प्रखंड समन्वयक शशि कुमार यादव, सभी जेई, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व प्रखंड कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।