झासा अध्यक्ष डॉ सतेन्द्र व सचिव डॉ रंजीत कुमार चुने गए
कोडरमा में सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार की अध्यक्षता में झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ की नई कार्यकारिणी के पुनर्गठन के लिए बैठक हुई। इस बैठक में कई चिकित्सा अधिकारियों और सदस्यों का चयन किया गया,...
कोडरमा,संवाददाता । सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार की अध्यक्षता में झारखंड में झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ की नई कार्यकारिणी के पुनर्गठन को लेकर बैठक हुई। बैठक में कोडरमा के सभी सदस्यों का चयन किया गया। इसमें संरक्षक सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरपी शर्मा,जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमण कुमार,अध्यक्ष डॉ सतेन्द्र कुमार सिन्हा, सचिव एसीएमओ डॉ रंजीत कुमार, , उपाध्यक्ष डीएमओ डॉ मनोज कुमार,संयुक्त सचिव डीआरसीएचओ डॉ कुलदीप कुमार,दंत चिकित्सक डॉ नीलमणी, संयोजक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरूण कुमार, कोषाध्यक्ष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष राज,कार्यकारी सदस्य डॉ सत्यनारायण भकत, डॉ सोमेश, डॉ शालिनी कौशल, डॉ गुंजन, डॉ प्रियांशु बर्णवाल, डॉ सोनी कुमारी चुने गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।