Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsRam Ratan Maharshi Appointed as Advisory Member of Regional Rail Users Committee

रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य बने रामरतन

झुमरी तिलैया के राम रतन महर्षि को पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर क्षेत्र की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सलाहकार सदस्य नियुक्त किया गया है। इससे कोडरमा और आसपास के रेलयात्रियों को बेहतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 24 Feb 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य बने रामरतन

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव राम रतन महर्षि को क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर क्षेत्र का सलाहकार सदस्य मनोनीत किए गए हैं। इस मनोनयन से कोडरमा और आसपास के रेलयात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद जगी है। राम रतन महर्षि इससे पहले कोडरमा स्टेशन सलाहकार समिति और मंडल रेल सलाहकार समिति, धनबाद मंडल में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने अपने मनोनयन पर खुशी जताते हुए कहा कि अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में वे रेल उपयोगकर्ताओं की मांगों और समस्याओं को मंडल से लेकर क्षेत्रीय स्तर तक मजबूती से उठाएंगे। उनके मनोनयन पर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रदीप केडिया, उप सचिव सीए प्रदीप हिसारिया, कोषाध्यक्ष अविनाश सेठ, उपाध्यक्ष महेश दारुका, कुमार पुजारा, संजय कुमार अग्रवाल, विनय सिंह, प्रदीप खाटूवाला, अधिवक्ता सुभाष आर्या, प्रदीप भारद्वाज, रोटरी उप मंडलाध्यक्ष संगीता शर्मा, कैलाश चौधरी, नवीन जैन आदि ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें