एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन के परिचालन का होगा विस्तार
झुमरी तिलैया में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनों का परिचालन बढ़ाने का निर्णय लिया है। आसनसोल- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेनें 20 और 27 नवंबर को चलेंगी, जबकि छत्रपति...
झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । आगामी भीड़ के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा व उनके सुगम आवागमन के लिए रेलवे द्वारा एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया जाएगा। इसके तहत आसनसोल- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल, परिचालन का दिन बुधवार, विस्तारित तिथि 20 व 27 नवंबर किया गया है। वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- आसनसोल स्पेशल, परिचालन का दिन सोमवार, विस्तारित तिथि 18 और 25 नवंबर किया गया है। उपरोक्त विशेष ट्रेनों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही आसनसोल- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- आसनसोल स्पेशल के मौजूदा समय और ठहराव के समान होगा। यह जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।