लोकल गाड़ियों को टोल फ्री की मांग को लेकर बैठक, बेमियादी धरना प्रदर्शन छह से
मदनगुंडी टोल प्लाजा के पास शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें स्थानीय वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त करने की मांग की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि छह जनवरी को स्थानीय लोग धरना देंगे। लोगों ने पूर्व...
चंदवारा निज प्रतिनिध लोकल गाड़ियों को टोल टैक्स से मुक्त रखने के मांग को लेकर मदनगुंडी टोल प्लाजा के पास शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में स्थानीय वाहनों से टोल वसूली का विरोध किया गया। बैठक में स्थानीय वाहनों को टोल फ्री करने की मांग को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों ने गहन चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि छह जनवरी को स्थानीय लोगों द्वारा टोल प्लाजा के नजदीक उक्त मांग को लेकर बेमियादी धरना प्रदर्शन किया जाएगा। लोगों ने कहा कि मामले को लेकर पूर्व में भी जिले के वरीय पदाधिकारी,डीसी को लिखित सूचना दी है। लोगों ने कहा कि इससे पूर्व में भी टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया गया है। बावजूद स्थानीय वाहनों से टोल वसूली की जा रही है। लोगों ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नियम संगत को गलत बताते हुए आलोचना भी की। वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ सड़क परिवहन मंत्री कहते हैं कि दो टोल प्लाजा की दूरी कम से कम 60 किमी होनी चाहिए, जबकि नगवां,हजारीबाग टोल प्लाजा और नवनिर्मित मदनगुंडी स्थित टोल प्लाजा की दूरी महज 42 किमी है, जो नियमसंगत नहीं है। बैठक में लोगों ने हजारीबाग, नगंवा स्थित टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहनों को टोल मुक्त रखा गया है, इसी तर्ज पर मदनगुंडी स्थित नवनिर्मित टोल प्लाजा पर स्थानीय वाहनों को टोल फ्री करने की मांग की। अध्यक्षता जिप सदस्य महादेव राम और संचालन युवा नेता कृष्णा यादव ने किया। मौके पर पूर्व प्रमुख महेन्द्र यादव,मुखिया श्यामदेव यादव, कांग्रेस नेता मनोज सहाय पिंकू, युवा नेता अरविंद यादव,रामप्रसाद यादव, जेएलकेएम नेता रविशंकर यादव,युवा नेता कृष्णा यादव,विरेन्द्र पासवान,बस एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर यादव, उमेश यादव,रोहित कुमार,अज्जू सिंह,राजकुमार यादव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।