प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री को दिया धन्यवाद
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने झारखंड के शिक्षा मंत्री को धन्यवाद दिया है। संगठन ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को आरटीई के तहत मान्यता देने की मांग की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया...
कोडरमा, संवाददाता। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने राज्य के शिक्षा मंत्री को संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष मास्टर उस्मान की अगुआई में सौपे ज्ञापन पर किए गए मांग को स्वीकार करने धन्यवाद दिया है। इस संबंध में प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन ने बताया कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय केन्द्र सरकार नई दिल्ली के आदेश अनुसार झारखंड राज्य में गैर मान्यता प्राप्त स्कूल को आरटीई अंतर्गत मान्यता प्राप्त किए जाने के संबंध में प्रभारी सचिव स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार उमाशंकर सिंह ने भी आदेश जारी किया है। पासवा झारखंड ने राज्य में सभी संगठन के साथ रांची के मोराबादी मैदान में विशेष बैठक की। इसके बाद शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आवास पर निजी स्कूल से जुड़ी समस्याओं विशेषकर आरटीइ 2019 में संशोधित नियमावली को निरस्त कर आरटीइ 2009 नि:शुल्क और बाल शिक्षा एक्ट अंतर्गत मान्यता देने की मांग, जमीन की बाध्यता,नियमों को शिथिल कर मान्यता देने के साथ प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की झारखंड हाई कोर्ट में लंबित याचिका कोर्ट में दाखिल आदेशों से उन्हें जानकारी दी गयी। इसके अलावा अन्य बातों का उल्लेख है। झारखंड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा निकाो गए आदेश और लिए गए निर्णय के आधार पर एसोसिएशन के अरविंद कुमार, उस्मान कच्छी,सैयद अंसारुल्लाह,निशा भगत, मुमताज आलम,डॉ बीएनपी बर्णवाल,प्रदीप कुमार, विद्या गौतम,फराह फातिमा,डोनल चौधरी,जय वर्मा, दीपक कुमार, दिलीप कुमार, अभय कुमार, नीलकंठ बर्णवाल, दीपक कुशवाहा, पल्लव मोदी, अनिल गुप्ता, मुन्ना सिंह, राजकुमार वर्मा, गयासुद्दीन अंसारी आदि ने एसोसिएशन की मांग को स्वीकार पर धन्यवाद दिया। साथ ही आटीइ 2019 में संशोधित नियमावली को शिथिल करने की मांग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।