Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsPreparation for Republic Day Flag Hoisting in Jayanagar Under BDO Gautam Kumar

बैठक में गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन को लेकर समय निर्धारित

जयनगर में बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। झंडोत्तोलन का कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर निर्धारित समय पर होगा। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 24 Jan 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
बैठक में गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन को लेकर समय निर्धारित

जयनगर निज प्रतिनिधि बीडीओ गौतम कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई। पंचायत कार्यालयों में झंडोत्तोलन के लिए कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह पर ‌झंडोत्तोलन प्रखंड सह अंचलाधिकारी आवास परिसर में सुबह 8.30 बजे,पुराने प्रखंड परिसर में अवस्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण,निर्माणाधीन डॉ भीम राव अंबेडकर पर माल्यार्पण सुबह नौ बजे,प्रखंड कार्यालय जयनगर में 9.15 बजे,प्रखंड पशु चिकित्सालय 9.45 बजे,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 10 बजे,परियोजना बालिका उच्च विद्यालय 10.30 बजे,थाना परिसर 10.45, और कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पूर्वाह्न 11.10 बजे होगा। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, 15 वें वित्त आयोग मद की समीक्षा की गई। प्रतिनियुक्त पंचायत सचिवों को मंईयां सम्मान योजना,पेंशन योजना के शत-प्रतिशत लाभुकों का सत्यापन शीघ्र करने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बिरेंद्र कुमार,प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव,प्रधान सहायक तानेश्वर राम, लिपिक आइज़क जॉन प्रसाद,जेई प्रिंस कुमार,विकास कुमार,पंचायत सचिव रणजीत कुमार राणा,सुरेश चंद्र पासवान,विजय शर्मा,जनसेवक दिलीप कुमार यादव,विमलेश पासवान,रोजगार सेवक अजय कुमार,धीरज कुमार,रंजन सिन्हा,विकास सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें