Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsPolice Solve Burglary Case in Domchanch Three Arrested with Stolen Gold and Cash

बंद घर से चोरी मामले का खुलासा, 3 गिरफ्तार

थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार रोड स्थित सोमवार की रात में बंद घर का ताला तोड़कर आलमीरा में रखे सोने और नगद रु की चोरी मामले की पुलिस ने खुलासा कर दिया है

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 6 March 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
बंद घर से चोरी मामले का खुलासा, 3 गिरफ्तार

डोमचांच, निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार रोड स्थित सोमवार की रात में बंद घर का ताला तोड़कर अलमीरा में रखे सोने और नगद रु की चोरी मामले की पुलिस ने खुलासा कर लिया है। जबकि बुधवार को तीन युवक को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के सामानों को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान दीपू कुमार, सोनू कुमार ढाब रोड निवासी, दीपक कुमार उर्फ युवराज बाजार रोड निवासी, विकास शर्मा उर्फ विक्की कालीमंडा निवासी के रूप में की गई है। एसपी अनुदीप सिंह ने बुधवार को बताया कि बाजार रोड स्थित अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ शादी समारोह में गए हुए थे। इसी दौरान उसके घर के सामने रह रहे युवकों ने घर में चोरी करने की साजिश रचा। इसके बाद घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर, अंदर चाबी से अलमीरा को खोलकर सोने और नगद की चोरी की थी। इसके बाद मामला दर्ज करते हुए थाना प्रभारी ओम प्रकाश की अगुआई में टीम का गठन करते हुए सीसीटीवी और सोने की दुकानदारों से पूछताछ में पता चला कि कुछ युवक एक दुकान में सोना बेचने गए थे। इसके आधार पर कलाली रोड डोमचांच से तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। तीनों युवकों से पूछताछ करने और तलाशी लेने पर इन लोगों के पास से जेवरात, नगद, मोबाइल बरामद किए गए। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों द्वारा घर पर हुई चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बरामद सामानों में झुमका एक जोड़ा, सोने जैसा सोने का बाली, एक सोने का अंगुठी, पटरी बाली एक जोडा, सोने का टाप,मांगटिका सहित अन्य सोने,चांदी का जेवर,10 हजार 240 रुपए नगद शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें