लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई: डीएसपी
जयनगर में बुधवार को पुलिस विभाग ने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें 25 आवेदन आए, जिनमें से कुछ लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। डीएसपी रतिभान सिंह ने सभी आवेदकों को एक सप्ताह के...
जयनगर निज प्रतिनिधि जयनगर पूर्वी पंचायत भवन में बुधवार को पुलिस विभाग के द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 25 आवेदन समाधान के लिए आया। पिपचो निवासी विक्रम यादव ने आवेदन देकर कहा कि मुझे थाना बुलाकर थाना परिसर में पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में पिपचो पंचायत के मुखिया के पुत्र के मेरे साथ मारपीट कर जबरन पैर पकड़वाकर माफी मंगवाया और पुलिस मुकदर्शक बन देखती रही। उन्होंने न्याय का गुहार लगाया है। वहीं पिपचो निवासी मालती देवी ने आवेदन देकर आरोप लगाया कि मेरे साथ कुछ लोगों के द्वारा मारपीट किया गया था, जिसका आवेदन मैंने थाना में देने के बाद भी पुलिस द्वारा किसी प्रकार का कार्रवाई नहीं किया गया । इस पर डीएसपी रतिभान सिंह ने आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने पर वैसे पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कि हमलोगों सरकार से वेतन लेते हैं, जनता का सुरक्षा करने के लिए हीं है, और ऐसे में किसी भी पुलिस पदाधिकारी के द्वारा लापरवाही बरतने पर उनपर भी नियम संगत कारवाई की जायेगी। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी और जवानों को अपने कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया। गडगी निवासी पुष्पा देवी पति स्व. गोविंद महतो ने आवेदन देकर अपने जेठ पंचानंद महतो पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा कि मेरे पति झारखंड पुलिस में तैनात थे और उनका निधन एक वर्ष पूर्व हो गया। अपने जीवित काल में अपने वेतन का पैसा अपने बड़े भाई पंचानंद महतो को जमीन खरीदने के लिए पैसा देते गये और मेरे जेठ ने अपने नाम से जमीन खरीदी और अब मुझे हिस्से देना नहीं चाहते हैं। वहीं एक व्यक्ति ने डीएसपी को बताया कि गडगी से लेकर तमाय बराकर नदी घाट से प्रति दिन सैकड़ों वाहनों से अवैध रूप से बालू उठाव कर परिवहन किया जा रहा है और पुलिस चुप्पी साध रखी है। डीएसपी रतिभान सिंह ने सभी आवेदकों के आवेदन को एक सप्ताह के अंदर समाधान करने का निर्देश दिया और कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई किया जायेगा। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सुधांशु लकड़ा, थाना प्रभारी बबलू सिंह,एसआई विकास कुमार, अरविंद कुमार, नवीन कुमार, मुखिया कौशर खान,उप मुखिया कुंदन गुप्ता, वसी अहमद, शशि नौशाद आलम समेत दर्जनों लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।