पांच मवेशी तस्कर गिरफ्तार
कोडरमा में पुलिस ने अवैध पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की। एसपी अनुदीप सिंह को मिली सूचना पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने रात को दो वाहन से 30 भैंस के बच्चों को जब्त किया और पांच अभियुक्तों को...

कोडरमा संवाददाता। एसपी अनुदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा थाना के रास्ते अवैध पशु तस्करों द्वारा वाहन में बडी संख्या पशु लोड कर तस्करी की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इसके लिए मामले की सत्यापन कर कार्रवाई किए जाने को लेकर एसपी ने थाना प्रभारी कोडरमा अरविंद कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरूवार की मध्य रात दो वाहन में लोड पशुओं को जप्त करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में थाना में 25 अप्रैल को मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त विष्णुपद राय, उम्र 23 वर्ष, पिता- स्व मन्टु प्रसाद,थाना- हिलसा, सुरत गिहरा,राजेश कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता- शोभी मेहता,थाना- लालजी बिगहा, इस्लामपुर,जिला- नालंदा,जानवर मालिक लल्लु प्रसाद, उम्र 35 वर्ष, पिता- बिन्दुश्वर प्रसाद, सा भातु बिगहा, थाना-इस्लामपुर, जिला नालंदा,रौशन कुमार, उम्र-19 वर्ष, पिता-महेश प्रसाद, सा मुर्गीयाचक, थाना-हिलसा,नालंदा, बिहार और शशि कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता- योगेन्द्र प्रसाद, सा परवलपुर, थाना हिलसा,जिला नालंदा, बिहार हैं। जबकि चार वाहन समेत 30 भैंस का बच्चा को जब्त किया गया है। छापेमारी टीम में पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद कुमार,पुअनि अभिमन्यु कुमार,सअनि अनुरंजन कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।