पेंशनर समाज की बैठक में कई प्रस्ताव पारित
पेंशन समाज की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष नारायण मोदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई प्रस्ताव लिए गए। जिले के सभी पेंशन भोगियों को नए साल की शुभकामन
कोडरमा, संवाददाता । पेंशनर समाज की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष नारायण मोदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई प्रस्ताव लिए गए। जिले के सभी पेंशन भोगियों को नए साल की शुभकामनाएं दी गई। माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत्त और कार्यरत शिक्षकों का प्रवरण वेतनमान का मामला कई सालों से लंबित है। इस संबंध में डीइओ से कई बार संपर्क किया गया, पर अभी तक उपलब्धि नहीं हुई है। डीसी और डीइओ से अविलंब कार्रवाई करते हुए संबंधित शिक्षकों को लाभ देने की मांग की गयी। पेंशनभोगी शंभू नाथ मेहता जो पेंशनर समाज के वरीय सदस्य हैं, उन्हें उनके आवास पर जाकर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। पिछले 23 दिसंबर को आयोजित पेंशनर्स दिवस सह सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव ने पेंशनर समाज कार्यालय कोडरमा को ग्रिल से घेरा करने के लिए विधायक मद से कार्य संपन्न कराने का आश्वासन दिया। इसके लिए पेंशनर समाज ने उनकी सराहना की। प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि प्रायः बैंकों में पेंशनभोगी और वरिष्ठ नागरिकों को बैंक से लेनदेन करने में असुविधा होती है। स्थानांतरित बैंक कर्मियों के स्थान पर पदस्थापन नहीं किया जाता है। इसलिए बैंकों के उच्च अधिकारी से मांग की गई कि स्थानांतरित बैंक कर्मी के स्थान पर अविलंब कर्मी बैंक में पदस्थापित किया जाए। जबकि दिवंगत पेंशन भोगी ऋषिराज कुमार, मुनेश्वर प्रसाद सिंह और सीताराम रमेश की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखा गया। मौके पर अध्यक्ष नारायण मोदी,सुभाष शर्मा, सहदेव प्रसाद यादव, मथुरा प्रसाद चौधरी, नरेश झा, उमाशंकर प्रसाद, नागेश्वर सिंह, यदुनन्दन प्रसाद, महेश्वर पांडेय, सीता प्रसाद, रामनरेश चौधरी, सिद्धेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।