Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsPension Payments Under Central and State Schemes in Jharkhand

पेंशनधारकों को पेंशन की राशि का किया जा रहा भुगतान: सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा

कोडरमा के सहायक निदेशक नीतीश कुमार निशांत ने बताया कि केन्द्र और राज्य की विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। इंदिरा गांधी पेंशन योजनाओं में हजारों लाभुकों को तीन माह की पेंशन दी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 22 Feb 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
पेंशनधारकों को पेंशन की राशि का किया जा रहा  भुगतान: सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा

कोडरमा संवाददाता सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक नीतीश कुमार निशांत ने शुक्रवार को बताया कि केन्द्र प्रायोजित योजनाएं, राज्य संचालित योजना अंतर्गत पेंशनधारियों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केन्द्र प्रायोजित योजनाएं जैसे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत 17 हजार 313 लाभुक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत 3 हजार 358 लाभुक और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना अंतर्गत 10 हजार 521 लाभुकों के बीच पेंशन की राशि तीन माह अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2024 का भुगतान किया गया है। जबकि राज्य संचालित योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत 54 हजार 832 लाभुक, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना अंतर्गत 349 लाभुक, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना अंतर्गत 8 हजार 111 लाभुक, मुख्यमंत्री राज्य एचआइवी सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत 478 लाभुक और स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 6 हजार 17 लाभुकों के बीच पेंशन की राशि एक माह फरवरी 2025 का भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत एक लाख 38 हजार 821 लाभुकों का भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया सभी प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों में जारी है। भुगतान की प्रक्रिया भौतिक सत्यापन कार्य को पूर्ण करने के बाद सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में शीघ्र किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें