मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही
कोडरमा विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को डोमचांच के कुल 100 बूथों पर शांतिपूर्वक तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुआ। सुबह 6 बजे से ही 283,284,285,253,
डोमचांच निज प्रतिनिधि कोडरमा विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को डोमचांच के कुल 100 बूथों पर शांतिपूर्वक तरीके से मतदान संपन्न हुआ। सुबह छह बजे से ही 283, 284, 285, 253, 254 सहित कई बूथों पर महिला और पुरुष वोट देने के लिए लाइन में लगे दिखे। सुबह से ही बूथों पर महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिली। जबकि बूथ 296, 297, 298 को जिला प्रशासन द्वारा मॉडल बूथ केंद्र बनाया गया था, जहां लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था, सेल्फी प्वाइंट सहित बेहतर सुविधा दी गई थी। बूथ 253 में अपराह्न एक बजे तक महिलाओं की काफी लंबी कतार लगी रही। वृद्ध 92 वर्ष की मोहिनी खातून वोट देकर उत्साहित नजर आई। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को वाहनों के माध्यम से मतदान केंद्रों तक लाकर मतदान करवाए गए। 268 बूथ पर दिव्यांग रमेश रजक भी वोट देने को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में भी वोट करने को लेकर काफी जोश दिख रहा था। ग्रामीण और सुदूरवर्ती क्षेत्र में भी मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर काफी भीड़ थी। मतदान के पूरे दिन पुलिस प्रशासन चारों तरफ पेट्रोलिंग के माध्यम से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने को लेकर कटिबद्ध दिखाई दी। थाना प्रभारी प्रेम कुमार भी अपने दलबल के साथ पूरे क्षेत्र में गश्ती करते नजर आए। उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुरोडीह के बूथ नंबर 261 में ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान कुछ देर तक मतदान रुकी रही। फिर दूसरी ईवीएम लायी गई। इसके बाद मतदान शुरू हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।