Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाPeaceful Voting in Chandwara Women Voters Outnumber Men

चंदवारा प्रखंड में 71 प्रतिशत हुए मतदान, महिला वोटर दिखी पुरुषों से आगे

चंदवारा प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। सुबह सात बजे से ही लोग मतदान केंद्र पहुंचे। महिला मतदाता पुरुषों से आगे रहीं। 20-बरकट्ठा विधानसभा में 71.22% और 21-बरही विधानसभा में 71.47% मतदान हुआ। बेंदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 13 Nov 2024 11:56 PM
share Share

चंदवारा निज प्रतिनिधि । चंदवारा प्रखंड में एक-दो छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। सुबह सात बजे से हीं लोग मतदान केंद्र पहुंचने लगे थे। इसमें महिला मतदाता पुरुषों से कहीं आगे बढ़-चढ़कर दिखी। बता दें कि चंदवारा प्रखंड अन्तर्गत कुल 15 पंचायत आते हैं, जिसमें से पांच पंचायत के मतदाता 20-बरकट्ठा विधानसभा व 10 पंचायत के मतदाता 21-बरही विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि के लिए वोट डालते हैं। बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले पांच पंचायतों में कुल वोटरों की संख्या 20 हजार 783 में 14 हजार 802 वोटिंग हुई, जो करीब 71.22 प्रतिशत रही। इसमें पुरुष मतदाता 6 हजार 885 व 7 हजार 917 महिला मतदाताओं ने वोटिंग किया। 21-बरही विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले 10 पंचायतों के कुल मतदाता 44 हजार 245 में 31 हजार 623 वोटिंग हुई, जो करीब 71.47 रही। इसमें पुरुष मतदाता 14 हजार 122, जबकि महिला मतदाता 17 हजार 501 रही। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बेंदी पंचायत के चार बूथों पर 71.84 प्रतिशत मतदान हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें