चंदवारा में शांतिपूर्ण रहा भारत बंद, एनएच सड़क को किया एक घंटे जाम
चंदवारा में एससी-एसटी वर्ग के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के क्रीमी लेयर और नॉन क्रीमीलेयर आरक्षण के फैसले के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। रांची-पटना मुख्य मार्ग को एक घंटे के लिए जाम किया गया।...
चंदवारा। एससी-एसटी वर्ग के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले क्रीमी लेयर और नॉन क्रीमीलेयर आरक्षण के खिलाफ बुधवार को भारत बंद चंदवारा प्रखंड में शांतिपूर्ण रहा। चंदवारा बजरंग बली चौक पर लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से रांची-पटना मुख्य मार्ग को लगभग एक घंटे तक जाम कर विरोध जताया। जरूरतमंद लोगों को रास्ता देकर मदद करते जुलूस में शामिल लोग दिखे। लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को वापस लेने और सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट में कोलेजियम विधि को बंद करने की मांग कर रहे थे। लोगों ने हाथ में राष्ट्रीय तिरंगा और बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर के झंडे लेकर भारत माता की जय,जय भीम, जय संविधान, आरक्षण से छेड़छाड़ करना बंद करो जैसे नारा लगाए। जुलूस आगे बढ़ते हुए महाराणा प्रताप चौक, झुमरीतिलैया पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। जहां जिले के सभी प्रखंडों से लोग जमा हुए थे। इस दौरान चंदवारा बजरंग बली चौक पर थाना प्रभारी अरविंद कुमार समेत पुलिस बल के कई जवान मुस्तैद दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।