Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsPatna s Pratik Kumar Shines in Company Secretary Exam 2024 Achieves 53 Percentile

कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा में सफल हुए कोडरमा के प्रतीक

झुमरी तिलैया निवासी प्रतीक कुमार ने इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्टरीज़ ऑफ इंडिया की 2024 परीक्षा में जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने 53 प्रतिशताइल हासिल किया है। प्रतीक की स्कूली शिक्षा सेक्रेड हार्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 27 Feb 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
कंपनी सेक्रेटरी  परीक्षा में    सफल हुए कोडरमा के प्रतीक

झुमरी तिलैया । इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्टरीज ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित वर्ष 2024 की कंपनी सेक्टरी की परीक्षा में झुमरीतिलैया निवासी अरविंद एकघरा के पुत्र प्रतीक कुमार ने अव्वल होकर जिले का नाम रोशन किया है। प्रतीक के पिता अरविंद एकघरा ने बताया कि प्रतीक ने अपनी स्कूली शिक्षा सेक्रेड हार्ट स्कूल, झुमरी तिलैया और ग्रिजली विद्यालय से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने सेठ आनंदराम जयपुरिया कॉलेज कोलकाता से स्नातक की डिग्री हासिल किया। कंपनी सेक्रेटरी की तैयारी के लिए प्रतीक ने मोहित एजुकॉम्प प्रा लि कोलकाता में मोहित अग्रवाल के मार्गदर्शन में फाउंडेशन क्लासेस की। इसके बाद इंस्पायर अकादमी पुणे से ऑनलाइन एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दूसरा समूह क्लासेस की। जबकि प्रोफेशनल कार्यक्रम के पहले समूह की तैयारी स्वयं अध्ययन और यूट्यूब के माध्यम से की। प्रतीक कुमार ने बताया कि कंपनी सेक्रेटरी फाइनल परीक्षा ग्रुप वन और ग्रुप टू के संयुक्त परिणाम में 53 परसेंटाइल हासिल किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें